आगामी चुनावों के दृष्टिगत पार्टी संगठन को मजबूत करने मे जुटे मधुसूदन

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव । प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार आगामी चुनावों के दृष्टिगत पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटे पूर्व सांसद राजनांदगॉव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मुधसूदन यादव राजनांदगॉव जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत सतत् जनसंपर्क कर स्थानीय जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व सांसद मधु ने सरस्वती शिशु मंदिर चारभाठा में चारभाठा के दोनों सेक्टर अंतर्गत आने वाले 24 मतदान केन्द्रों के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में मधू के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम किसुन यदु भी उपस्थित रहे। वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया। बैठक में 5 शक्तिकेन्द्रों क्रमशः चारभाठा, बागरेकसा, बागनदी, बोरतालाब एवं कारूटोला के पार्टी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहें जिनमें लाल बहादुर नगर मंडल अध्यक्ष बोधीराम साहू, मंडल महामंत्री रामाधीन देवांगन, गिरवर साहू, देवेन्द्र यदु, भोजराज वर्मा, देवेन्द्र साहू, थनवार मण्डावी, इंदरपाल भाटिया, प्रकाश देशमुख, शिव बलहारे, उपकार बघेल, जमुना लिल्हारे, हनुमानदास साहू, कार्तिक कंवर, श्रीराम चंद्रवंशी, दरबारी सिन्हा, हेमप्रकाश साहू, प्रीतम चंद्रवंशी, दौवाराम कंवर, उदन मंडावी, तालुराम मंडावी, दुर्देश कंवर, बिसेषर कंवर, मोतीलाल कंवर, चैनसिंग कंवर, पुरूषोत्तम साहू, नान्हू राम, गुलाब साहू, अक्षय कंवर, तुकाराम, खन्ना राजपूत, महेन्द्र लाड़े अरूण पंचभावे, राजू सोनी, गोवर्धन बानवर, सुनील कंवर, किरीष विश्वकर्मा, प्रेमसिंग, शंभुराम, मनोहर सिन्हा, भगवान दास, साहेब वर्मा, आनंद वर्मा, सुरेन्द्र सेउतकर, गैंदलाल यादव, दिलीप कंवर, अनुप कंवर, घनश्याम यादव, फूलसिंग कंवर, कमलेश कंवर, ओमराज कंवर, अम्बे निषाद, सुरेश माली, सुख कंवर, चंद्रप्रकाश देेशमुख, गुहाराम यादव, मधुराम कंवर, महेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र मंडावी, दुर्गेश साहू, गणेश सिन्हा, गुमान मंडावी, दशरथ नेताम, अशोक नेताम, देवसिंग सहित अन्य साथी उपस्थित रहें ।

Description of your image