नगर निगम जन चौपाल में आयुक्त एवं अधिकारियों ने सुनी समस्या, 6 आवेदन प्राप्त, 1 आवेदन राशन कार्ड का हुआ निराकरण

Hemkumar Banjare

राजनंादगांव 11 अपै्रल। नागरिकों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिये जिलाधीश के निर्देश पर सभी विभागों मंे प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में आज मंगलवार दोपहर 1ः30 बजे नगर निगम सभागृह में आयोजित जन चौपाल में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित विभागीय प्रमुख नागरिकों की समस्या से अवगत हुये। आज के जन चौपाल में कुल 6 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें 01 आवेदन राशन कार्ड में नाम जोडने संबंधी का त्वरित निराकरण किया गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नागरिकों की समस्या से रूबरू होने, उसका निराकरण करने एवं नागरिकोें को शासन की योजना का लाभ देने जिलाधीश श्री डी.सिंह के निर्देश पर इस मंगलवार भी नगर निगम के सभागृह में दोपहर 1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक जन चौपाल लगाया गया। जन चौपाल में 6 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें लोककर्म से संबंधित 02, पेयजल संबंधी 1, अवैध कब्जा संबंधी 1 एवं राशन कार्ड मेें नाम जोडने संबंधी 1 व नामांतरण प्रकरण संबंधी 1 कुल 06 प्रकरणो में से राशन कार्ड में नाम जोडने संबंधित 01 प्रकरण का निराकरण किया गया तथा शेष 05 प्रकरणों का अतिशीघ्र निराकरण किया जावेगा।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जन चौपाल का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों की समस्या का त्वरित निराकरण करना है। चौपाल में आये आवेदनोें का उचित समाधान किया जायेगा ताकि उन्हें शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्हांेने बताया कि आज के जन चौपाल में विभिन्न समस्याओं संबंधित 6 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें 1 प्रकरण राशन कार्ड में नाम जोडने का त्वरित निराकरण किया गया, निराकरण में मंगलेश कुमार के राशन कार्ड में त्वरित नाम जुडने से श्री मंगलेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि जन चौपाल में आकर आवेदन देने से तुरंत नाम जुड गया, जिसकी मैं कल्पना भी नहीं किया था, उन्होंने कहा कि जन चौपाल से नागरिक सीधे जुडकर लाभ उठा रहे है।
जन चौपाल में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम व श्री दीपक अग्रवाल, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा एवं प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Description of your image