डोंगरगांव ब्लाक के घोरदा में पत्थर खदान का विरोध करने वाले 3 ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज हुई है। खदान के संचालक ने गाली गलौज का आरोप लगाकर लालबाग थाने में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। संचालक निर्मलचंद जैन के मुताबिक बुधवार शाम 5 बजे गांव के राजू साहू, मेघनाथ साहू और संजय भट्टाचार्य उनके खदान वाले ऑफिस में पहुंचे। जहां उन्हें खदान बंद करने की धमकी दी। इसके बाद कार्यालय में तोड़फोड़ भी की।जैन ने आरोप लगाया कि उनके खदान के खिलाफ तीन ग्रामीण लगातार झूठी शिकायतें कर रहे हैं। बता दें कि ग्रामीणों ने खदान के विरोध में बीते दिनों प्रदर्शन किया था, जिसमें ग्रामीणों ने खदान में हो रही ब्लास्टिंग की वजह से जलस्तर गिरने की शिकायत की थी, इसके बाद प्रशासनिक टीम ने गांव पहुंचकर निरीक्षण भी किया था।
इधर शुक्रवार को घोरदा के ग्रामीण बड़ी संख्या में लालबाग थाने पहुंच गए। शाम 4 बजे से देर शाम तक थाने में डटे रहे। ग्रामीणों की माने तो गांव में संचालित खदान में हो रहे ब्लास्टिंग से घरों में दरारें आ गई है। ग्रामीणों के अनुसार पानी की समस्या से गांव में कोई भी घटना हो सकती है। समस्या का हल नहीं किया गया तो हम आने वाले समय में चुनाव का बहिष्कार भी कर कर सकते हैं। इस दौरान थाने में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। उनका आरोप है कि संचालक के द्वारा ग्रामीणों को धमकी दी जाती है।