संवैधानिक पद पर बैठे नेता ने महिला अधिकारी का अपमान किया- गीता घासी साहू

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। गौरी नगर रेलवे अंडरब्रिज के सांसद संतोष पांडे व महिला मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी द्वारा भूमि पूजन के अवसर पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नारेबाजी को राजनांदगांव संस्कारधानी ने कलंक बताया है। जिस पर कलंक और गहरा हो जाता है जब छत्तीसगढ़ शासन के संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति असामाजिक तत्वों का नेतृत्व कर रहा हो। उक्त बातें जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कही है उन्होंने आगे कहा कि बीस वर्षों से अधिक समय से गौरी नगर और स्टेशन पारा के नागरिक उक्त स्थान पर अंडरब्रिज की मांग करते करते थक गए, यह मांग तब से है जब केंद्र में उनकी लगातार सरकार रही है, अब जब उनकी मांग स्वीकृत हुई है और उन्हें सुविधा मिलने की आस लगी तो इनके तन बदन में आग लग गई है। समझ में यह नहीं आता कि भूमिपूजन का विरोध, नारेबाजी करना अंडरब्रिज स्वीकृति का विरोध है क्या ? नेतृत्वकर्ता छूट भैया नेता की मानसिकता आज भी मोहल्ले के नेता से ऊपर नहीं उठ पाई है। विरोध के पूर्व उन्हें रेलवे के नियम कानून की जानकारी इक्ट्ठी कर लेनी चाहिए की रेलवे का विशेषाधिकार है कि अतिथि कौन होगा। उन्हें जानकारी देना चाहती हूं कि मुसरा प्लेटफार्म के लोकार्पण पर सांसद के साथ स्थानीय विधायक दलेश्वर साहू जी आमंत्रित थे उसी प्रकार अंडरब्रिज के भूमिपूजन में सांसद के साथ स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह जी भी आमंत्रित थे। प्रतीत होता है कि जलन के कारण हुल्लड़ करने का निर्देश उन्हें अपने पाटन वाले आका से मिला था, पहले वे प्रोटोकॉल और शिष्टाचार का प्रशिक्षण ले ले। चलो यह आमंत्रण तो रेलवे का था, शर्मनाक तो यह है की राज्य या जिला के शासकीय कार्यक्रमों में उनकी सरकार में तो स्थानीय चुने हुए नेता को बुलाना तो दूर आमंत्रण पत्र में नाम तक नहीं होता। सबसे कलंकित करने वाला दृश्य तो यह था कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मंडल रेल प्रबंधक जो एक महिला है से दुर्व्यवहार, नारेबाजी और धक्कामुक्की हुई है जो संस्कार तो क्या आम शिष्टाचार के विरुद्ध है। उन तत्वों की साढे  चार साल की सरकार में तो विकास कार्य शून्य है, अब उन्हें केंद्र की राशि से विकास गवारा नहीं हो रहा है। वे चिंता ना करें पटरी पार के नागरिकों के प्रति द्वेष और ईष्या रखने वाले उन कांग्रेसी नेताओं से छः माह के अंदर जनता गिन गिन कर बदला लेने वाली है।

Description of your image