बूथ को सशक्त बनाएंगे : प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव।  बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी घुमका मंडल भैसातरा सेक्टर शक्ति केंद्र की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें मुख्य रूप से महामहिम राष्ट्रपति महोदया के अभिभाषण का वाचन किया गया एवं उक्त शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले 5 बूथों में आगामी बैठक किए जाने के रूपरेखा तय की गई है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजनांदगांव के जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकान्त भंडारी उपस्थित रहे।
 इस दौरान प्रतिक्षा सुर्यकांत भंडारी ,शक्ति केंद्र प्रभारी संतु नागपुरे, शक्ति केंद्र संयोजक डॉ कवल राम वर्मा, शक्ति केंद्र सह संयोजक मोहित वर्मा ,  भैसातरा बूथ अध्यक्ष चतुर लाल वर्मा , कलेवा बूथ अध्यक्ष मोहित वर्मा, कुंवार झोरकी राकेश कुमार वर्मा, बूथ अध्यक्ष बोटेपार सोनसाय पटेल , राकेश कुमार वर्मा, मोहित वर्मा ,डॉक्टर कवल वर्मा ,चतुर वर्मा ,तोमेश साहू ,प्रेमलाल, मनसुख लाल, रामअवतार, गणेश राम , मोजेस वर्मा, पुरुषोत्तम साहू, भोज राम वर्मा, विश्राम निषाद , राम नारायण, हेमराज संतराम नागपुरे, कुम्भ लाल, नूतन सिंह, प्रेमलाल सिन्हा, फत्ते लाल साहू ,मुरारी यादव ,केशव वर्मा ,ताम्रज वर्मा, नकुल वर्मा, महेश वर्मा ,वेद राम साहू ,उमंग कुमार, हीरा सिंह ठाकुर, मनु पटेल सहित  कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Description of your image