राजनांदगांव । ग्राम पंचायत इरईखुर्द में आज दिन रविवार को रामधुनी सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए आदरणीय भुनेश्वर शोभा राम बघेल जी विधायक डोंगरगढ़ अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, मान. रतन लाल यादव अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी घुमका, मान. डोमार दास साहू जनपद सदस्य, मान. चंद्रेश वर्मा विधायक प्रतिनिधि, मान. मंथीर साहू विधायक प्रतिनिधि, श्रीमति बिंदू बल्देव वर्मा सरपंच इरईखुर्द, श्री मिथलेश कुमार साहू सरपंच पटेवा, श्री माधव दास साहू, श्री दयाल सिंह साहू, श्री राजेश कुमार साहू, श्री विजय कुमार साहू, श्री खेमन साहू, श्री पुसऊराम वर्मा, श्री भिषम साहू एवं समस्त ग्रामवासी इरईखुर्द की गरीमामयी उपस्थिति रही।
इरईखुर्द में आयोजित रामधुनी सम्मेलन में शामिल हुए : विधायक भुनेश्वर बघेल
3/13/2023 07:10:00 pm
Tags: