पदयात्रा का संदेश जन जन तक पहुंच रहा है : पूर्व विधायक भोलाराम साहू

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पदयात्रा के तहत लक्ष्मण भरदा से आरंभ होकर पदगुड़ा में समापन हुआ।

पदयात्रा में खुज्जी विधानसभा के पूर्व विधायक भोलाराम साहू शामिल हुए उन्होंने कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किसानों का कर्ज माफ किया ,बिजली बिल हाफ किया, नए-नए इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर गरीबों को निशुल्क शिक्षा दे रही है और छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा ,घुरवा, बाड़ी को केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश एवं विदेश में भी पहचान मिली है । माननीय मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ के संस्कृति को जीवंत किया है और केंद्र में बैठे मोदी सरकार ने हिंदू मुस्लिम जाति से जाति को लड़ाने का काम किया गरीबों के आवास योजना में लोगों को बरगलाने का काम कर रही है, पदयात्रा का संदेश जन-जन तक पहुंच रहा है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने निरंतर महंगाई बढ़ाने का काम किया है, मोदी सरकार ने कहा था कि महंगाई कम कर दूंगा, अच्छे दिन आएंगे, बेरोजगारों को रोजगार देंगे एवं तरह तरह का वादा एवं घोषणा करते थे क्या अच्छे दिन आए क्या? उन्होंने केवल ठगने का काम किया है।
हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा में पूर्व विधायक भोलाराम साहू, विधायक श्रीमती छन्नी साहू, कामता साहू ,भालचंद्र साहू, केशव राम कंवर, अनिल टेमरे, धर्मेंद्र साहू, नरेंद्र निर्मलकर, अब्दुल खान, नरेश शुक्ला, राम गुलाल घावड़े, प्रताप वर्धन, चुम्मन साहू ,लालचंद, चंद्रभान साहू, नरेंद्र कुमार, गिरधारी साहू, अगन राम साहू, ओमप्रकाश पड़ोती, देव पेंद्रो, फकीर साहू, चंद्रिका वर्मा, भागवत साहू, दुर्गा महानदिया, चित्ररेखा साहू, सोनू खान ,मोहसिन रजा खान ,डुमेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन शामिल हुए।
Description of your image