पीएम आवास से वंचित हितग्राहियों का भूपेश सरकार के विरूद्ध ऐतिहासिक आंदोलन भाजपा के लिये शुभ संकेत: नीलू शर्मा

Hemkumar Banjare

प्रदेश भाजपा के आव्हान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में बुधवार को भाजपा द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय विधानसभा घेराव आंदोलन में राजनांदगॉव का प्रतिनिधित्व करते हुए हजारों वंचित हितग्राहियों सहित भाजपा नेताओं, विभिन्न मंडलो के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शासन के खिलाफ अपने हक के लिये आवाज बुलन्द की, जिसमें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने विधानसभा घेराव के दौरान जोरा मौदान रोड में शासन के विरूद्ध आंदोलन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की । भाजपा नेता नीलू शर्मा ने बताया कि विधानसभा के जीरो पाईन्ट से जुड़े मार्गाे पर शासन द्वारा आंदोलनकारियों के दमन के लिये जगह जगह लगाये गये बैरिकेडिंग को तोड़कर आंदोलनकारियो ने मौजूदा कांग्रेस शासन के खिलाफ ऐतिहासिक आंदोलन एवं विरोध प्रदर्शन किया है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव के दष्टिकोण के भाजपा के लिये एक बड़ी उपलब्धि एवं शुभ संकेत के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जोरा मैदान रोड में उनके विरोध प्रदर्शन के दौरान शासन ने पुलिस बल का प्रयोग करके आंदोलनकारियों को पस्त करने का हरसंभव प्रयास किया पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं प्रदर्शन से जुड़े प्रदेश के वंचित और शोषित हितग्राहियों ने इस आंदोलन को थमने नहीं दिया और कुछ ही घंटों की जद्दोजहद के बात प्रदर्शनकारियों ने जीरो पाईन्ट के समीप पहुॅचने में सफलता पा ली थी । अंततः पुलिस द्वारा सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के बाद यह आंदोलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो सत्तारूढ़ कांग्रेस शासन के विरूद्ध प्रदेश के वंचित एवं शोषित हितग्राहियों की एक बड़ी जीत है ।

Description of your image