राजनांदगांव। घुमका क्षेत्र का विकास जो 15 साल में भाजपा शासन में नही हुवा वह 4.5साल में डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने करके दिखाया है। विकास कार्यो को देख व किसानों को सुविधा मिलता देख भाजपा के लोग पचा नही पा रहे। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के घुमका तहसील मामले के बयान का पलटवार करते हुवे घुमका ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतन यादव ने कहा घुमका क्षेत्र को 15 साल तक उपतहसील से तहसील न बना पाने वाले किस मुह से बात कर रहे है ।विधायक की सक्रियता व क्षेत्र के विकास को भाजपाई पचा नही पा रहे है मुद्दा विहीन भाजपा कोरी बयानबाजी कर रहे है पूर्व सांसद अपने राजनांदगांव के वर्तमान सांसद व राजनांदगांव विधायक के बारे में विचार करे जो जनता से दूर है जिनको जनता ढूंढ रही है । क्षेत्र के विधायक श्री बघेल ने घुमका क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़े है खैरझिटी राजस्व निरक्षक मंडल के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा तहसील राजनांदगांव में रहने की मांग विधायक बघेल से किया गया था जिस मामले में विधायक बघेल ने कलेक्टर से मिलकर क्षेत्रवसियो की मांग को अवगत कराएं व शासन में भी मांग को अवगत कराएं है ।ब्लॉक अध्यक्ष रतन यादव ने पूर्व सांसद व जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के बयान को कोरी बयानबाजी बताये है ।
विधायक की सक्रियता व विकास को पचा नही पा रहे भाजपाई - रतन यादव
3/31/2023 07:14:00 pm
Tags: