यातायात नगर में आबंटित भूखण्ड का सम्पूर्ण प्रीमियम जमा नहीं करने पर 11 आबंटितियों का भूखण्ड निरस्त, जमा राशि राजसात

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव 15 मार्च । नगर में भारी वाहनोें से होेने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा जी.ई.रोड रेवाडीह के पास यातायात नगर का निर्माण किया गया हैै, जिसे विधिवत आबंटित करने प्रक्रिया की गयी। आबंटित भूखण्ड के प्रीमियम राशि जमा करने निगम के राजस्व विभाग द्वारा संबंधितों को अनेको नोटिस जारी की गयी तथा परिवहन संघ के पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर प्रीमियम राशि जमा करने अपील की गयी थी, इसके पश्चात भी आबंटितों द्वारा भूखण्ड की राशि जमा नहीं की गयी, जिसपर उन्हें तीन दिवस के भीतर राशि जमा करने 29 दिसम्बर 2022 को अंतिम नोटिस दिया गया, नोटिस उपरांत कुछ आबंटितो द्वारा भूखण्ड की राशि जमा की गयी किन्तु कुछ लोगों के द्वारा अब तक प्रीमियम राशि जमा नहीं की गयी, जिन्हे आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा 24 जनवरी 2023 तक राशि जमा कर अनुबंध निष्पादन करने अंतिम अवसर दिया गया है। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि यातायात नगर के आबंटित भूखण्ड का प्रीमियम राशि जमा करने 16 सितम्बर 2022 व 10 अक्टूबर 2022 को प्रतिनिधि मण्डल की बैठक बुलाई गयी थी, बैठक में राशि का भुगतान किये जाने की सहमति दी गयी थी। सहमति पश्चात भी प्रीमियम राशि जमा नहीं की गयी। जिसपर नगर निगम द्वारा नोटिस दिया गया तथा परिवाहन संघ के पदाधिकारी एवं जिला चयन समिति की अध्यक्षता में आहुत बैठक में वर्ष 2017 तक किश्तो में प्रीमियम राशि जमा किये जाने के प्रस्ताव पर प्रतिनिधि मण्डल द्वारा सहमति दी गयी थी, किन्तु इसके पश्चात भी प्रीमियम राशि जमा नहीं की गयी। उन्होंने बताया कि बकाया राशि जमा नहंी करने पर 11 अगस्त 2021, 12 सितम्बर 2022 व 7 अक्टूबर 2022 को दो दिवस के अंतदर सम्पूर्ण प्रीमियम राशि जमा कर अनुबंध निष्पादन करने पत्र प्रेषित किया गया, किन्तु आज पर्यन्त तक राशि जमा नही की गयी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व में राशि जमा नहीं करने पर 20 भूखण्ड की अमानती राशि राजसात करने हुये भूखण्ड निरस्त करने तत्कालीन आयुक्त द्वारा महापौर परिषद मेे प्रस्ताव भेजा गया जिसपर महापौर परिषद की बैठक दिनांक 24 सितम्बर 2019 को उपरोक्त 20 भूखण्ड को निरस्त कर उपरोक्त भूखण्डों को व्यवस्थापन के तहत पुनः आबंटित करने स्वीकृति प्रदान की गयी थी। उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये यातायात नगर में आबंटित भूखण्ड का तीन दिवस के भीतर प्रीमियम राशि जमा कर अनुबंध निष्पादित करने दिनंाक 29 दिसम्बर 2022 अंतिम नोटिस दिया गया है, नोटिस उपरांत कुछ आबंटितो द्वारा भूखण्ड की राशि जमा की गयी शेष आबंटितो को प्रीमियम राशि जमा करने 24 जनवरी 2023 तक अंतिम अवसर दिया गया है, राशि जमा नहंी करने पर आबंटित भूखण्ड स्वमय निरस्त होकर जमा राशि राजसात हो जायेगी, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित की होंगी तथा किसी भी प्रकार की न्यायालयीन प्रक्रिया मान्य नही की जावेगी। इसके उपरांत भी आज दिनांक तक राशि जमा नहीं करने पर प्रथम चरण में 11 आबंटितियों का भूखण्ड निरस्त किया जा रहा है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि प्रीमियम राशि जमा नहीं किये जाने वाले आबंटितियों में भूखण्ड क्रं. ई-59 नवनीत कौर टुटेजा/भूपेन्द्र सिंह टुटेजा, भूखण्ड क्रं. ई-60 किरण दीप कौर/गुरजीत सिंह, भूखण्ड क्रं. क्यू-2 जसीम अहमद/मो समी अहमद, भूखण्ड क्रं. ई-52 महेश अग्रवाल/रामअवतार अग्रवाल, भूखण्ड क्रं. ई-72 सुजीत ंिसंघानिया/ उमेन्द्र लाल सिंघानिया, भूखण्ड क्रं. ई-53, कवल जीत सिंग भाटिया/इकबाल सिंग भाटिया, नरेश साहू,/स्व. मलखन साहू, भूखण्ड क्रं. ई-20 सुखविन्दर सिंग/चरण सिंग, भूखण्ड क्रं. ई-7 भूपेन्द्र सिंग/चरणजीत सिंग, भूखण्ड क्रं. ई-70 अनुप सिंग भाटिया/अमोलक सिंग भाटिया एवं भूखण्ड क्रं. ई-17 हरप्रीत कौर साहनी का आबंटित भूखण्ड निरस्त किया जाता है तथा जमा प्रीमियम की राशि निगम कोष में राजसात किया जाता है।

Description of your image