खैरागढ़ । गांव की किसान खबरें
इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के दृश्यकला संकाय अंतर्गत चित्रकला, मूर्तिकला एवं ग्राफिक विभाग में बुधवार 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। विद्यार्थियों ने अपने–अपने विभाग में विभिन्न साज सज्जा के साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर निर्माण सामग्रियों के साथ उनकी विधि–विधान से पूजा अर्चना की जिसके बाद प्रसादी के रूप में खिचड़ी एवं पुड़ी सब्जी का वितरण किया गया। कुलपति महोदया प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा एवं प्रभारी कुलसचिव डॉ. सौमित्र तिवारी ने तीनों विभागों में पहुंचकर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिए और प्रसाद भी ग्रहण किए। कुलपति महोदया के आयोजन में शामिल होने के बाद विद्यार्थियों के मध्य उत्साह बढ़ गया और सभी ने कुलपति महोदया का आभार जताया। गुरुवार 18 सितंबर की शाम तीनों विभागों के विद्यार्थियों ने साथ मिलकर बाजे–गाजे के साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन किया।
