कलेक्टर ने किया चंदैनी उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण

Hemkumar Banjare
खैरागढ़ । गांव की किसान खबरें 
 कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने विकासखंड खैरागढ़ अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान चंदैनी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद राशनकार्डधारकों से बातचीत कर सितंबर माह में खाद्यान्न वितरण की स्थिति की जानकारी ली।

कलेक्टर ने विक्रेता से जून से अगस्त तक तीन माह का एक साथ खाद्यान्न वितरण किए जाने की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही लाभार्थियों से सीधे पूछताछ कर वितरण व्यवस्था की वास्तविकता जानी।

निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर ने दुकान के स्टॉक रजिस्टर और गोदाम में उपलब्ध खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने ए-पॉस मशीन से हितग्राहियों को किए जा रहे वितरण की स्थिति का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने पारदर्शिता बनाए रखने, हितग्राहियों को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराने तथा पात्र किसी भी हितग्राही को वंचित न करने के सख्त निर्देश दिए।