राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
थाना डोंगरगाँव से मिली जानकारी के अनुसार यह है कि पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांवए श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरी0 जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ ए शराब ए चोरी के गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है ए इसी दरम्यान , ग्राम आमगांव में हुये चोरी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये , मुखबीरों को सतर्क किया गया ,मुखबीरों से सूचना मिली की ग्राम आमगांव की एक महिला के द्वारा अपने आय से अधिक सोने चांदी व अन्य चीजों की खरीदी कर रही है ,तस्दीकी हेतु थाना डोंगरगांव में मामले में तत्परता से सुझ बुझ व सक्रिय अधिकारी कर्मचारीयों की पुलिस टीम गठित किया और संदेही महिला पर पैनी नजर रखते हुये उनके सभी गतिविधियों पर नजरी रखी गयी , जो सुचना सही पाया गया , महिला से ग्राम आमगांव में ही पहूंच कर पुछताछ की जो शुरू मे टालमटोल करने पर थाना डोंगरगांव लाकर विस्तृत रूप् पूछताछ करने पर,घटना कबूल करना स्वीकार किया.. संदिग्ध, महिला अपना पुरा नाम पता ंश्रीमती कांति नायक पति हेमलाल नायक , उम्र 37 साल, पताः ग्राम आमगांव , थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगंाव ,छ0ग0, होना बताये , जुर्म करना स्वीकार करी , जुर्म के पीछे के मंषा पुछने पर बतायी कि जुर्म की मंषा उनकी पैसा के प्रति लालच होना बतायी जिन्होने घटना के संबंध में बतायी कि उनकी ग्राम आमगांव पोस्ट आॅफिस में बैंक खाता हैं जो जहां पैसा जमा करने प्रत्येक माह जाती हैं , पोस्टमेन के द्वारा जमा पैसें को अपने ही घर पर एक कमरे में जमा कर रखती हैं , उक्त कमरे में आते जाते समय पैसा की देखा करती थी , जिससे उन्हे पैसों की लालच होने पर उनक मन में चोरी करने की लालच आने से एक योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 14.07.2025 को अपने बैंक खाता में पैसा जमा करने गयी जहां अन्य आये लोगों की भीड़ लगी थी , यह अपने पैसा जमा किया और भीड़ की लाभ उठाते हुये पैसे वाले कमरे में घुसकर बाक्स में लगे ताला को छड़ से तोड़ कर रखे पैसा जिसमे 500-500 रूपये की 03 बंडल था अपने साड़ी में छुपा कर चुपचाप घर चली गयी , और चोरी के पैसों से सोने की डोला ,63,150/- रूपये की काला मोती में बंधा सोने की लाॅकेट 01 नग , सोने की मंगलसुत्र 01 नग , सोने की ओम की लाॅकेट 01 नग , चांदी की पायल 3 जोड़ी प्रकाष ज्वेलर्स से खरीदी हुं ,यह सब खरीदने के बाद मेरे पास 20000 रूपये का घर में छुपाकर रखी हूं बतायी , जिसे मेमोरण्ड कथन बताकर बरामद करायी हैं । आरोपी को गिर0किया परिजन का गिर0 की सुचना देकर ज्युडिषियल रिमांड पर पेष किया गया हैं । उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम में सउनि देवकुमार रावटे , आर0 960 गौरव शेण्डे , म0आर0 अभिलाष ठाकुर की विषेष भुमिका रही हैं ।
