व्यवस्था में सुधार करने एवं सामंजस्य बनाकर कार्य करने के दिये निर्देश

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव ।  गांव की किसान खबरें 
निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने आज जल विभाग के अधिकारियो एवं वाल्वमेन की बैठक लेकर पेयजल सप्लाई के लिए व्यवस्था में सुधार करने दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पेयजल सप्लाई महत्वपूर्ण विषय है इसमें लापरवाही नही होनी चाहिए, जल विभाग का पूरा अमला सामंजस्य बनाकर कार्य करे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनो से पेयजल सप्लाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।  गर्मी मंे एनिकट में पानी की कमी तथा कुछ वार्डो में अंतिम छोर तक पर्याप्त पानी नही आने संबंधी समस्या थी, लेकिन वर्तमान में वर्षाऋ़तु में पानी की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद हम शहर में समुचित पेयजल सप्लाई नही कर पा रहे है। ऐसी परिस्थिति का आत्म अवलोकन करे हम सबकी लापरवाही से आज ऐसी स्थिति निर्मित हुई है। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करना है। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सामंजस्य बनाकर समस्या का समाधान करना है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने वालमेनो से कहा कि टंकी पूरा भरने के पश्चात ही वाल्व चालू करे, किसी के कहने पर वाल्व से किसी भी प्रकार का छेड़-छाड़ नही करेगे। उन्होंने कहा कि वाल्व खोलने के पश्चात पाईप लाईन लिकेज, कम पानी आने, पानी नही आने आदि का अपने अपने क्षेत्र में जाॅच करेंगे और संबंिधत अधिकारी को अवगत करायेगे। उन्होंने कहा कि कई वालवमेन की शिकायत प्राप्त होती है कि उनके द्वारा कम चुडी खोला जाता है, या बिना टंकी भरे पानी सप्लाई की जाती है। इस प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिये, वाल्व में निर्धारित चुडी से अधिक न खोले और न ही कम चुडी खोले। टंकी भरने के पश्चात ही वाल्व खोलना है, जिससे पूरे प्रेशर से सभी क्षेत्रों में पानी सप्लाई हो सके।
आयुक्त ने कहा कि पानी सप्लाई के समय दूसरे टंकी के वालवमेन से सम्पर्क कर एक साथ ही वाल्व खोले जिससे पर्याप्त पे्रशर में पानी सप्लाई हो सके। उन्होंने कौन कौन सी टंकिया पूरी नही भर पा रही है तथा  क्या परेशानी आ रही है, वालमेनो से जानकारी लिए। ट्रांसपोर्ट नगर, नवागांव, लखोली दीनदयाल नगर की टंकी पूरी नही भरने की जानकारी देने पर जल विभाग के अधिकारियो से टंकीवार चर्चा किए, उन्होंने कहा कि टंकी भरने के समय सभी टंकी क्षेत्र के वालमेन आपस में पूरी भरने की जानकारी रखे, भरने के पश्चात ही सप्लाई करे। जिस क्षेत्र की टंकिया भरने के वाल्व आपस मे जुडे है, वहाॅ आपसी सामंजस्य से कार्य कर सप्लाई करे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अधिकारियो से कहा कि सभी उप अभियंता अपने अपने क्षेत्र के टंकियो की जानकारी रखे और किसी भी प्रकार की समस्या पर उच्च अधिकारियो को अवगत करावे। उन्होंने प्लांट में सुरक्षा के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फिल्टर प्लांट संवेदनशील स्थल है, वहाॅ बिना अनुमति के कोई भी अन्य व्यक्ति प्रवेश न करे, इसका ध्यान रखा जाए। इसके अलावा इंटकवेल की समय समय पर सफाई करे, पंप, पेनल बोर्ड आदि दुरूस्त रखे, बरसात को देखते हुए बाढ से निपटने व्यापक व्यवस्था रखे। आयुक्त ने क्लोरिंग, एलम ब्लीचिंग आदि आवश्यक समाग्री के भण्डारण के संबंध में जानकारी लिए। उन्होने कहा कि एलम भण्डारण में लापरवाही हुई है, जिसके कारण नगर निगम की छवि धुमिल हुई है, आगे ऐसी स्थिति निर्मित नही होनी चाहिए। सभी समाग्री का पर्याप्त भण्डारण रखे, अमृत मिशन की एजेन्सी द्वारा प्लांट में किये जा रहे कार्यो की सत्त मानिटरिंग करे। उन्होंने कहा कि नदी से पानी लेने, फिल्टर करने एवं टंकी भरने से लेकर घरो में पानी सप्लाई तक हमारी जवाबदारी है, इसमें सबको महती भूमिका निभानी है।
जल विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सुनील साहू ने कहा कि टंकी समय पर नही भरने के कारण कम पे्रशर की शिकायता प्राप्त होती है, टंकी भरने के पश्चात ही पानी सप्लाई करे। उन्होंने कहा कि पेयजल सप्लाई में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर मुझे एवं उस क्षेत्र के पार्षद को जरूर अवगत करावे। वर्तमान में जो स्थिति निर्मित हुई थी, जिसकी जानकारी नही होने के कारण लोगो को बताना मुस्कील हो गया था।
मोहारा के पार्षद एंव शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य श्री आलोक श्रोती ने कहा कि कुछ दिनों से जो परेशानी आई है, उसमें जो भी समस्या है उसका हम सबको मिलकर समाधान करना है। उन्होंने कहा कि फिल्टर प्लांट में लाईट बंद होने की समस्या भी आती है, कई बार लम्बे समय तक लाईट बंद हो जाता है, जिसके कारण पेयजल सप्लाई मे बाधा उत्पन्न होती है, इसके लिए विद्युत मण्डल से चर्चा कर समाधान निकाले। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेेके, प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, उप अभियंता श्री अनूप पाण्डे, फिटर श्री सोमनाथ, जल विभाग के लिपिक श्री तुषार शुक्ला सहित वालवमेन उपस्थित थे।