राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
बसपा के जिला अध्यक्ष ने जारी बयान में कहा है कि
रायपुर से हैदराबाद के लिए जाने वाला ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे के नाम से जो प्रोजेक्ट लाकर भारतीय जनता पार्टी ने जनता के साथ वोट लेकर गुमसुदा सांसद को पुनः सड़क से सांसद का सफर तय कराया उस जनता के साथ छलावा किया है यह बहुत निंदनीय है केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देने के लिए एक प्रोजेक्ट पिछले 2 साल वर्ष पूर्व केंद्र सरकार भारती जनता पार्टी के द्वारा लाया गया था जो रायपुर से हैदराबाद होकर गुजर रहा था जिसमें रायपुर दुर्ग
राजनंदगांव बालोद की छत्तीसगढ़ की सीमा से होते हुए
महाराष्ट्र से होते हुए जा रहा था जिसमें 69 गांव की जो जमीन है उसे पर पिछले 2 सालों से रजिस्ट्री पर रोक लगी थी जिसके कारण आम जन का जीवन बहुत प्रभावित हो रहा था लेकिन एक उम्मीद थी कि यह हाईवे का निर्माण होगा जो 780 किलोमीटर की दूरी है वह 530 किलोमीटर की दूरी में तब्दील हो जाएगी हमारा आने का जाने का समय भी बचेगा साथ ही इस रोड पर जो विकाश के अवसर प्राप्त होंगे उससे जन मानस के जीवन में बदलाव आएगा जैसे वहां पर रोजगार स्थापित होंगे उसे रोड पर स्वास्थ्य केंद्र स्थापित होंगे उसे रोड से संबंधित बिजनेस स्थापित होंगे शिक्षा के क्षेत्र में इस तरीके से जो विकास होना था जनता में बदलाव आना था लेकिन यह मनुवादी धोखेबाज और गद्दारो एवम झुटो की सरकार हमेशा से जिन लोगों ने जिन्हें वोट देकर के संसद तक भेजा आज उस जनता के साथ बहुत बड़ा छलावा एवम धोखा हुआ है जिसे बीजेपी ने जानबूझकर जनता को बेबकुफ़ समझा और बेबकुफ़ बनाने का काम किया और उनके संभिधानिक अधिकारों का हनन किया है बहुजन समाज पार्टी इस बात की कड़ी निंदा करती है और मुख्यमंत्री एवम प्रधानमंत्री एवम सांसद राजनांदगांव संतोष पांडे को क्लेलक्टर महोदय के माध्यम से आज ज्ञापन दिया गया कि इस निर्णय को वापस लिया जाए और इस एक्सप्रेस हाईवे को अनुमति देकर जल्दी से जल्दी काम को शुरू किया जाए जिससे जनता को जो लाभ मिल सकता हूं जनता ने 2 साल अपनी जमीन को छोड़कर रखा था उनकी जमीन का विक्रय ख़रीदी नहीं हो पा रहा था सरकार ने इस पर रोक लगा कर रखी थी आज छत्तीसगढ़ की सरकार और सांसद पांडे जी ने बड़े-बड़े होडिंग लगाकर एवम भाषण देकर जो वोट मांगा था उसे जनता के साथ छलावा है धोखा है केंद्र में इनकी सत्ता है राज्य में बीजेपी की सत्ता है डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी जनता को यह धोखा दे रहे हैं इसलिए बहुजन समाज पार्टी का कहना है कि बीजेपी का कोई सगा नहीं है जिसको ठगा नही है
