विश्वविद्यालय में नशामुक्ति अभियान के तहत दिलाई गई शपथ

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
खैरागढ़. इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में माननीया कुलपति महोदया प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बुधवार 08 अक्टूबर को नशामुक्ति अभियान के तहत सभी को शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती अवसर पर मद्यपान एवं अन्य मादक पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2025 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन के तहत इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को संकाय स्तर पर शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।