स्कूल एवं कालेज में स्वच्छता संबंधित,निबंध, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता मेंविद्यार्थियों ने लिया उत्साह से भाग

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
 स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत नगर निगम द्वारा महापौर श्री मधुसूदन यादव एवं आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा के नेतृत्व में शहर में साफ सफाई के अलावा विभिन्न गतिविधिया संचालित की जा रही है। जिसके तहत आज निगम सीमाक्षेत्र के स्कूल एवं कालेज में विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने जानकारी देकर, उनके लिये विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें उन्होंने बढ चढ कर हिस्सा लिया। स्वच्छता पखवाड़ा में शासन द्वारा निर्धारित गतिविधिया संचालित करने के लिये आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौपा है।
आज शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय में रजत जयंती महोत्सव के तहत स्वच्छोत्सव-स्वच्छ एवं हरित उत्सव थीम पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमे विद्यार्थियों ने स्वच्छता अपनाने व उसके लाभ संबंधी सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किये। इसी प्रकार स्कूलों में विद्यार्थियों के लिये स्वच्छता संबंधित स्वच्छ इंटर स्कूल प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें निबंध व चित्रकला प्रतिस्पर्धा में विद्यार्थियों ने बढ चढ कर हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही स्वच्छता अपनाने, घर के आस पास साफ सफाई रखने, गिला व सुखा कचरा पृथक पृथक करने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नही करने तथा स्वच्छता से लोगो को जोडने शपथ ली गयी। इसी कडी में पर्यावरण संरक्षण के लिए स्कूलों एवं कालेजो में विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण भी किया। नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं संुदर बनाने स्वच्छता अभियान के तहत शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर स्वच्छता से जुडने एवं स्वच्छता अपनाने अपील की जा रही है।