खैरागढ़ । गांव की किसान खबरें
मुढ़ीपार में महान प्रतापी शूरवीर राजा गुरु बालक दास जयंती एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में खुशवंत साहेब सतनामी समाज के गुरु आरंग विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अनुसूचित जनजाति विकास प्राधिकरण ने अपने उद्बबोधन में कहा बालक दास साहेब का जीवन परिचय दिया । और अपनी पार्टी का प्रशंसा किया व मुख्य मंत्री को भी बधाई दिया। वही आस्था केंद्र गिरौधपुरी के विकास हो रहा है उसके बारे में जानकारी बताया और सतनामी समाज के लोगों को एकता रहने के लिए कहा खैरागढ़ में सतनाम भवन के लिए 25 लाख रुपए वही कुर्सी टेबल की व्यवस्था देने का भी घोषणा किया है
https://youtu.be/WR7k2DrT4Ro?si=P6gtvvnLXitjNiYT
कार्यक्रम में उपस्थित
रामजी भारती ,युवराज ढीरहेर, अमित देश लहरे, किसुन मिर्चें, अमर दास, गैद लाल कुर्रे, बिशेसर साहू, किरण बारले, अनंदी चंदेल, और समाज के लोग व ग्रामवासी उपस्थित थे।
