कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईव्हीएम वेयरहाऊस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें 
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा ईव्हीएम वेयरहाऊस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ईव्हीएम के रखरखाव, भवन में बारिश से सीपेज, सीसीटीवी कैमरा, फायर अलार्म, अग्निशामक यंत्र सहित सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को वेयरहाऊस में उपलब्ध ईव्हीएम एवं वीवीपैट की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी से श्री रघुवीर सिंह वाधवा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री कमलजीत सिंह (पिंटू), उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री हितेश्वरी बाघे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Description of your image