कर्मचारी विगत 3 वर्षों से स्थाई नौकरी को लेकर संघर्षरत है
6/13/2024 11:08:00 pm
दुर्ग | गाँव की किसान खबरें विजेंद्र टंडन का रिपोटिंग
जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन छत्तिसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति ने प्रेस को बताया की चंदुलाल चंद्राकर अस्पताल कचान्दुर् से निकाले गए स्वास्थ कर्मचारी विगत 3 वर्षों से स्थाई नौकरी को लेकर संघर्षरत है इस दौरान सैकड़ों बार सड़क मे कार्यक्रम जुलूस धरना आमरण अनसंन जिलाधिस् से लेकर मुख्यमंत्री तक सैकड़ो बार गोहार लगाए पर सुनवाई नही हुई फिर हाईकोर्ट गए वहा से भी न्याय नही मिला तब स्वास्थ्य कर्मचारी जनता से मदद लेकर सुप्रीम कोर्ट गए वहा सुनवाई हुई तब जज ने छत्तिसगढ़ सरकार से कहा क्यों निकाला गया जवाब दो लेकिन सरकार आज दिनाँक तक जवाब नही दे पाया है बल्कि उल्टा सरकार ने लोक अदालत बिठाकर विधिक सहायता प्राधिकरण मे केश निपटारा के लिए 11 पितिसनर को पत्र भेज दिया की 12 जून को आइये निपटारा करेंगे लेकिन जन स्वास्थ कर्मचारी पीटीसनर सर्वोच्च न्यायालय के वकीलो से संपर्क साधा उन्होंने कहा की लोक अदालत मे पत्र दीजिए हमारा सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय ही करेगा वही पत्र आज विधिक सहायता प्राधिकरण मे दिया गया सरकार चाह रही थी की इनका ब्यान दर्ज करे और ये समझवता हुआ करके सुप्रीम कोर्ट मे जवाब जमा कर देते यह भी एक छलावा ही था सरकारी अस्पताल चंदुलाल से आला अधिकारी पहुँचे थे स्वास्थ्य कर्मचारी युनियन से सुमित परगनिहा, देवराज साहू लक्समन साहू, लोकेश साहू, धनुष साहू दीपा कौर मोनिका मसीह तारन अनिता आदि कर्मचारी उपस्थित थे साथ मे कलादास डेहरिया भी उपस्थित रहे
Tags: