चिचोला मुख्य मार्ग पर बैठकर चक्काजाम करना पड़ रहा है, धिक्कार है कांग्रेस सरकार और इस क्षेत्र के विधायक Daleshwar Sahu Daleshwar Sahu जी को जो इन बच्चों की मांगों को पुरा करने की कोशिश तक नहीं किया गया। सभी बच्चों ने 15 दिन पूर्व से लगातार उच्च अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया , स्कूल में ना ही पर्याप्त शिक्षक हैं और ना ही खेल समाग्री है, छुट्टी के लिए घंटी स्वयं बच्चों को बजाना पड़ता है वहां चपरासी तक पर्याप्त मात्रा में नहीं है,यह स्थिति है डोंगरगांव विधानसभा के सबसे बड़े ग्राम लाल बहादुर नगर का जहां के सरपंच विधायक प्रतिनिधि हैं और ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं। बाकी गांव के स्कूलों का एवं क्षेत्र के विकास का क्या स्थिति होगा यह आप सभी आंकलन कर सकते हैं। क्षेत्र के लोगों का आम जनता का क्षेत्र के विधायक दलेश्वर साहु के ऊपर से विश्वास पुरी तरह उठ चुका है।
मुस्कुराइए आप डोंगरगांव विधानसभा में हैं जहां स्कूली बच्चों को अपनी मांगों के लिए शिक्षक दिवस के दिन ं
9/05/2023 08:51:00 pm
डोंगरगढ़। गांव की किसान खबरें
Tags: